आज 23 अगस्त को ढिगावा में किरण वेलफेयर सोसायटी ने और उनके फाउंडर श्री मती अंशु कुमारी और ब्लड डोनेर ग्रुप के फाऊंडर रवि जी और अमित अत्री जी कोरोना के दौरान सबसे एक्टिव एनजीओ पीपल डेवलपमेंट एंड ग्रोथ ऑर्गनाइजेशन(pdgo) और उसके कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया। इस अवसर पर पीडी जिओ की फाउंडर डॉ अंजना सोनी ने कहा की महिलाओं के विकास लिए बहुत जल्दी 3 महीने का सिलाई कोर्स गांव गांव में लगाने वाली है🎉🎉🙏🙏🙏