आज 2 मई ;;;;वैश्विक संक्रमित महामारी कोरोना से निपटने के लिए एक योद्धा की तरह अपनी जिम्मेवारियां निभा रहे भिवानी जिले के पुलिस विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों को नेशनल चेयरपर्स ऐंटीक्रप्सन डिपार्मेंट व लोक विकास वृद्धि आयोग अध्यक्ष डा. अंजना सोनी और श्याम प्रेमी मंडल के अध्यक्ष राजकुमार जी ने तिरंगा पटका पहनाकर व कुछ खाद्य सामग्री देकर सम्मानित किया। डा. अंजना सोनी ने कहा कि कोरोना महामारी के संक्रमण से आम जनता की सुरक्षा के लिए पुलिस विभाग के अधिकारी व जवान अपनी जान जोखिम में डालकर दिन-रात डियूटी दे रहे हैं। हमें आम लोगों को पुलिस प्रशासन, चिकित्सकों, सफाई कर्मचारियों व कोरोना से लडऩे में अपना योगदान दे रहे हर सदस्य का सम्मान करना चाहिए तथा महामारी से बचने के लिए सरकार के आदेशों का पालन करना चाहिए। इस मुहिम में उनका साथ दे रहे हैं नीरज कुमार अरुण कुमार समाजसेवी सोनिया चावला कुलदीप जी ।