1 मई अंतरराष्ट्रीय मजदूर दिवस लॉक डाउन के दौरान सफाई कर्मचारियों को किया सम्मानित ड्रा अंजना सोनी
———————————– नेशनल हुमन राइट्स एंड एंटी करप्शन फोर्स की चेयर पर्सन और लोक विकास वृद्धि आयोग के प्रेसिडेंट डॉ अंजना सोनी और श्याम प्रेमी मण्डल के अध्यक्ष राजकुमार जी, ने ओल्ड हाउसिंग बोर्ड के सफाई कर्मचारियों मनजीत , सुशील,बबीता को किया सम्मानित किया। डॉक्टर सोनी का कहना है कि कारोना के दौरान सफाई का ध्यान रखना बहुत ही जरूरी है और हमारी यह सफाई कर्मचारी तन मन धन से पूरा टाइम ड्यूटी में लगे हैं ताकि यह करोना जैसी बीमारी को भगाने में अपना कुछ सहयोग कर पाए ।वह योद्धा जो संपूर्ण कॉरोना के दौरान सफाई का विशेष ध्यान रख रहे हैं उन्हें सम्मान प्रदान करना बहुत जरूरी है उनके इस कार्य में साथ दे रहे हैं समाजसेवी सोनिया चावला ,कुलदीप जी, नीरज जी, समाजसेवी कृष्ण कुमार वर्मा जी, नीरज कुमार जी, अरुण कुमार ।।।।।।