शुरू हो गई है टोल प्लाजा को हरा भरा कर वहां हरियाली बिछड़ने की मुहिम ☘️माननीय तहसीलदार भिवानी श्री रविंद्र कुमार जी और एसएचओ भिवानी श्री पवन कुमार जी वरिष्ठ समाजसेवीओ के सानिध्य में आज दिनाक 27 जुलाई सुबह 8 बजे टोल प्लाजा नौरंगाबाद(भिवानी) पर पौधा रोपण की शुरूआत की गई यह कार्यक्रम नेशनल हुमन राइट्स एंड एंटी करप्शन फोर्स व पीपल डवलोपमेंट एण्ड ग्रोथ आर्गेनाईजेशन एवं पतंजलि योग समिति भिवानी के संयुक्त तत्वाधान से व आनंदी ज्वेलर्स महम गेट के सौजन्य से किया गया पौधारोपण करते हुए आनंदी ज्वेलर्स व NHRACF & PDGO की पूरी टीम☘️☘️