पीपल डेवलपमेंट एण्ड ग्रोथ ऑर्गेनाइजेशन एक ऐसी संस्था है जो पिछले 6 सालों से सेवा में जुटी हुई है इस संस्था की एक शाखा जो की जयपुर में काम कर रही है आज जयपुर में स्टेट प्रेसिडेंट ललितेश शेखावत सेक्रेटरी मोनिका सिंह जाड़ावत कोषाध्यक्ष सुमन टॉक दिव्या सिन्हा प्रियांशी जाड़ावत चांदनी गुप्ता अरुणा आड़ा अनुराधा जाड़ावत सुमन सौदा ललित सिंह जगावत सुमन जाड़ावत इन सब के सहयोग से आज 3 जरूरतमंद कन्याओं की शादी में मदद कर गृहस्थ जीवन का आशीर्वाद देते हुए उनकी शादी में कन्या पक्ष की तरफ से कुछ की जिसमें कुछ कपड़े कुछ बर्तन कुछ छोटे-मोटे गहने और निजी जिंदगी में काम आने वाले जरूरत की चीजें और शादी में काम आने वाला राशन इत्यादि रजाई गद्दा बेडशीट कंबल बेड वाशिंग मशीन इत्यादि जरूरी चीजें जो रोजमर्रा के जीवन में काम आने वाली चीजों से उनकी मदद की और उन बच्चियों को आशीर्वाद दिया कि उनका जीवन सुखमय बीते और उन बच्चियों को पहले हमारे पीडीजी ओके सिलाई सेंटर पर फ्री ऑफ कॉस्ट सिलाई सिखाई और पार्लर कोर्स फ्री सिखाया ताकि बच्चियों को आगे भविष्य में अगर नौकरी ना मिल पाए तो वह अपना जीवन सिलाई करके या पार्लर खोल कर अपनी जीविका चला सके अपने पांव पर खड़ी हो सके और आत्मनिर्भर बन सके पीडी जिओ का एक ही लक्ष्य है जरूरतमंद लोगों की मदद करना और बच्चियों को महिलाओं को ज्यादा से ज्यादा आत्मनिर्भर बनाना ललितेश शेखावत मैंने पूरी टीम को जोकि पीडी जिओ की स्टेट प्रेसिडेंट है पूरी टीम को बहुत-बहुत धन्यवाद दिया और उनका हौसला बढ़ाया कि आगे भी समाज सेवा में इसी प्रकार तत्पर रहना है और उन्होंने कहा अपने बच्चों के लिए तो सभी करते हैं वह तो एक फर्ज होता है पर कुछ जरूरतमंद लोगों की जब बच्चों की जब मदद हो उसी को जीवन कहते हैं और मोनिका जाड़ावत जी ने कहा इसी प्रकार हम आगे भी समाज सेवा करते रहेंगे जरूरतमंद की मदद करते रहेंगे🙏