महिलाओं को रोजगार देने के लिए जागरूकता कार्यक्रम आयोजित
जयपुर। शहर में विश्वकर्मा इंडस्ट्रियल एरिया रोड नंबर 9 स्थित सेंट्रल कॉलोनी के प्लॉट नम्बर 1 में पीपल डवलपमेंट एंड ग्रोथ ऑर्गेनाइजेशन की तरफ से
घरेलू महिलाओं के लिए एक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर एमएसएमई प्रोजेक्ट की विस्तृत जानकारी दी गई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पीपल डवलपमेंट एंड ग्रोथ ऑर्गनाइजेशन की नेशनल प्रेसिडेंट और ह्यूमन राइट्स एंड एंटी वायरस की चेयरपर्सन डा अंजना सोनी रहीं। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि जयपुर में जरूरतमंद महिलाओं के लिए शीघ्र ही उपयोगी प्रोग्राम शुरु किए जाएंगे, जिसमें सभी महिलाएं अपनी मेहनत का मेहनताना पाते हुए अपने परिवार का लालन-पालन अच्छे से कर सकेंगे। उन्होंने बताया कि आने वाले समय में पूर्ण रूप से रोजगार संबंधित प्रोजेक्ट के जरिए घरेलू महिलाओं को विभिन्न कोर्स की ट्रेनिंग दी जाएगी।आज हुए इस कार्यक्रम का आयोजन पीपल डवलपमेंट एंड ग्रोथ ऑर्गनाइजेशन की
स्टेट प्रेसिडेंट ललितेश शेखावत और उनकी सहयोगी मोनिका, सुमन व अन्य के सहयोग से किया गया।