आज 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस पर शुक्रवार को माइक्रोटेक के संस्थापक श्री रोहतास चौहान जी व पीडीजीओ , एनएचआरएएसीएफ, द्वारा भिवानी जेल में हमारे पुरुष व महिला कैदियों को करोना महामारी से बचाने के लिए खादी कॉटन के मास्क वितरित किए गए ।।।जेल का कार्यक्रम gghlडिप्टी सुपरिटेंडेंट अमित अत्री जी , डिप्टी सुपरिटेंडेंट रामनिवास धतरवाल जी के सानिध्य में किया गया।
प्रोग्राम की ऑर्गनाइजेशन पीडीजीओ की नेशनल प्रेसिडेंट और एंटी करप्शन की चेयरपर्सन डॉ अंजना सोनी ने भिवानी में एक बड़ा अभियान शुरू किया साथ ही महिलाओं को स्वरोजगार प्रोजेक्ट देकर उन्हें रोजगार देने का काम किया है । कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए समाजसेवी सोनिया चावला रजनी सोनी, संजना अग्रवाल इनका विशेष योगदान रहा