NHRACF & PDGO ने कोरोना महामारी से बचने के लिए राजस्थान में अजमेर सेन्ट्रल जिले में बांटे मास्क
—————————————–
Aaj 1 जुलाई रविवार को human rights and anti corruption or people development and growth organisation ki तरफ से अजमेर सेन्ट्रल जेल में हमारे पुरुष व महिला कैदियों को करोना महामारी से बचाने के लिए खादी कॉटन के मास्क वितरित किए गए जेल का कार्यक्रम राजस्थान सरकार जेल अधीक्षक श्री नरेन्द्र स्वामी जी के सानिध्य में हुआ ।
प्रोग्राम की ऑर्गनाइजेशन PD GO ki national president aur anti corruption ki chairperson dr अंजना सोनी ने कई स्टेट में एक बड़ा अभियान शुरू किया साथ ही महिलाओं को स्वरोजगार प्रोजेक्ट देकर उन्हें रोजगार देने का काम किया है ।प्रोग्राम को सक्सेस बनाने में सवाज सेवी सोनिया चावला ,अरुण जी विशेष योगदान रहा।।