मां भगवती ज्वैलर्स ने कोरोना महामारी से बचने के लिए झुंझुनूं जेल में बांटे मास्क
—————————————–
Aaj 26 जून शुक्रवार को मां भगवती ज्वेलर्स के ओनर और कुशल समाज सेवी श्री विश्वनाथ सोनी जी , द्वारा झुंझुनूं जेल में हमारे पुरुष व महिला कैदियों को करोना महामारी से बचाने के लिए खादी कॉटन के मास्क वितरित किए गए जेल का कार्यक्रम राजस्थान सरकार जेल अधीक्षक श्री प्रमोद शेखावत जी के सानिध्य में हुआ ।
प्रोग्राम की ऑर्गनाइजेशन PD GO ki national president aur anti corruption ki chairperson dr अंजना सोनी ने झुंझुनूं में एक बड़ा अभियान शुरू किया साथ ही महिलाओं को स्वरोजगार प्रोजेक्ट देकर उन्हें रोजगार देने का काम किया है ।प्रोग्राम को सक्सेस बनाने में सवाज सेवी सोनिया चावला ,अरुण जी विशेष योगदान रहा।।